ग्वालियर। तिघरा के तालपुरा में एक पाटौर में देसी कट्टे व अधिया बनाने का कारखाना पुलिस ने पकड़ा है। क्राइम ब्रांच ने देसी कट्टे बनाते हुए अमर सिंह कुशवाह व पाटौर के मालिक नरेश कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन के लगभग कट्टे व हथियार बनाने के औजार बरामद किए हैं। अमर सिंह कुशवाह ने 15 साल तक मुरैना में श्रीराम गन हाउस पर कारीगरी की है। वहां से नौकरी छोड़ने के बाद उसने खुद का हथियार बनाने का कारखाना खोल लिया। अमर सिंह को दूसरी बार हथियार बनाते हुुए पकड़ा गया है।

एएसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि तालपुरा से अवैध हथियार शहर के बदमाशों तक पहुंचने की सूचनाएं मिल रही थीं। एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र ने क्राइम ब्रांच की टीम को टास्क दिया कि पता लगाए तालपुरा में हथियार कहां से आ रहे हैं।

नरेश के पाटौर तक पहुंची पुलिस- पड़ताल में क्राइम ब्रांच की टीम नरेश कुशवाह के खेत में बनी पाटौर तक पहुंच गई। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार की रात को पाटौर में छापा मारकर अमर सिंह पुत्र हरप्रसाद कुशवाह निवासी निवासी दत्तपुरा मुरैना हाल ग्राम कुलैथ को पकड़ लिया। पुलिस ने पाटौर के मालिक नरेश पुत्र भगवानदास कुशवाह निवासी तिघरा को भी पकड़ लिया। नरेश ने ही हथियार बनाने के लिए अमर सिंह को पाटौर दी थी और खुद भी हथियार बनाने से लेकर बेचने में उसकी मदद करता था।

कट्टे व हथियार बनाने का औजार मिले- पुलिस ने पाटौर से एक बोर की देसी अधिया, एक 315 बोर की डबल बैरल की निर्माणाधीन अधिया, दो 315 बोर की अधिया, सिंगल बैरल की अधिया, एक 32 बोर की पिस्टल, बने हुए हथियारों का परीक्षण करने के लिए 5 जिंदा कारतूस, बैरल, रिपिट, प्लेटें और लकड़ी के बट एवं तार की बनी स्प्रिंग बरामद की है।

दूसरी बार पकड़ में आया है- अमर सिंह हथियार बनाते हुए दूसरी बार पकड़ में आया है। मूल रूप से मुरैना में रहने वाले अमर सिंह की कुलैथ में ससुराल है। वर्तमान में वह भाभी के साथ रहता है। इसकी पत्नी कहां गई, इसका पुलिस पता लगा रही है।