रीवा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा जिले के ग्राम हरिहर धाम (हरिहरपुर) पहुँचकर ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के पिता स्व. श्री भैय्यालाल शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डा. सीताशरण शर्मा, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डा. गौरीशंकर शेजवार और राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह भी उनके साथ थे।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रीगण के साथ हरिहर धाम पहुँचकर श्री राजेन्द्र शुक्ल और उनके परिजन से भेंट की। उन्होंने स्व. श्री भैय्यालाल शुक्ल के निधन पर गहन दुःख व्यक्त किया तथा उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व. श्री शुक्ल ने गौरव के साथ सफल और सार्थक जीवन जिया। श्री शुक्ल ने पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ समाज सेवा की तथा सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया। वे ज्ञान, भक्ति और कर्म की त्रिवेणी थे, जिन्होंने निष्काम योगी की तरह अपना जीवन जिया।
मुख्यमंत्री ने विगत वर्षों में समय- समय पर उनसे हुई भेंट का स्मरण किया और कहा कि उनसे मिलनेवाले हर व्यक्ति को उनका अपनत्व प्राप्त होता था। केवल रीवा ही नहीं पूरे प्रदेश में उनके प्रति आमजन में आदर का भाव था। स्व. श्री शुक्ल के निधन से प्रदेश के सार्वजनिक जीवन में गहरी रिक्तता आई है। उनका निधन प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति है। श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करते हुए उनके परिजन को गहन दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की।
आयुक्त जनसम्पर्क श्री राजन ने भी दी श्रद्वांजलि
जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री अनुपम राजन ने हरिहर धाम पहुँचकर जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से भेंट की और उनके पिता स्व. श्री भैयालाल शुक्ल के निधन पर गहन दुःख प्रकट किया। अपर संचालक द्वय श्री सी.के. सिसोदिया और श्री एच.एल.चौधरी भी उनके साथ थे। अधिकारियों ने स्व. श्री भैयालाल शुक्ल के चित्र पर श्रद्वा-सुमन अर्पित किये और उन्हें श्रद्वांजलि दी।
मुख्यमंत्री रीवा पहुँचकर स्व. श्री भैय्यालाल शुक्ल को दी श्रद्धांजलि
आपके विचार
पाठको की राय