मंदसौर : मंदसौर जिले में शीत लहर के चलते शासकीय स्कूल के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब 18 दिसंबर से सुबह के सत्र में स्कूल 9 बजे से लगेंगे.

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि  इन दिनों शीत प्रकोप के कारण जिले के प्रातः कालीन पाली में लगने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल लगने का समय 18 दिसंबर से अगले आदेश तक सुबह 9 बजे से रहेगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

केंद्रीय स्कूलों का भी समय बदला

वहीं, एमपी में शीत लहर के चलते केंद्रीय स्कूल के समय में बुधवार से बदलाव किया गया है. अब सुबह के सत्र में स्कूल का वक्त 8 बजे नियत किया गया है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ने इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं.

इस आदेश में कहा गया है कि 16 दिसम्बर से आगामी आदेश तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. आदेश के तहत अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2.10 बजे संचालित किए जाएंगे.

दरसअल, मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में बीते दिनों से शीतलहर का असर दिख रहा है. तापमान में गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ गई है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आने लगा  है.