मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 173.93 अंकों की तेजी के साथ 25,494.37 पर और निफ्टी 50.00 अंकों की तेजी के साथ 7,750.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.03 अंकों की तेजी के साथ 25,402.47 पर खुला और 173.93 अंकों या 0.69 फीसदी तेजी के साथ 25,494.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,572.90 के ऊपरी और 25,372.47 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (3.99 फीसदी), भारती एयरटेल (3.83 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.29 फीसदी), ल्युपिन (2.03 फीसदी) और एनटीपीसी (1.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे महिंद्रा एंड महिंद्रा (5.44 फीसदी), आईटीसी (0.96 फीसदी), विप्रो (0.64 फीसदी), हिडाल्को (0.32 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.30 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.35 अंकों की तेजी के साथ 7,725.25 पर खुला और 50.00 अंकों या 0.65 फीसदी तेजी के साथ 7,750.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,776.60 के ऊपरी और 7,715.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 37.45 अंकों की तेजी के साथ 10,743.00 पर और स्मॉलकैप 27.56 अंकों की तेजी के साथ 11,363.40 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.42 फीसदी), तेल एवं गैस (1.71 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.51 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.30 फीसदी) और बिजली (1.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के चार सेक्टरों तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.58 फीसदी), वाहन (0.51 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवा (0.37 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,435 शेयरों में तेजी और 1,272 में गिरावट रही, जबकि 207 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 174 अंक ऊपर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय