नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को एक दिलचस्प नजारा उस वक्त देखने को मिला जब प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह मान को पीएम नरेंद्र मोदी ने पानी पिलाया, जिसका सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधा।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने सख्त तेवर एख्तियार करते हुए कहा कि आज हमारे सांसद भगवंत मान को प्रधानमंत्री पानी पिलाने की औपचारिकता निभा रहे थे। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री देश में प्यासे मर रहे किसानों को पानी पहुंचा देते तो पानी पीने और पिलाने की जरूरत नहीं पड़ती।
खेल मंत्रालय ने कहा था- डीडीसीए मामले की जांच के लिए
आप नेता संजय सिंह ने बताया कि खेल मंत्रालय ने इस मामले में दिल्ली सरकार को लेटर लिखकर कहा कि डीडीसीए में करप्शन की जांच कीजिए। उन्होंने कहा कि डीडीसीए में करप्शन को लेकर गृह मंत्रालय ने खेल मंत्रालय को चिट्ठी लिखी और कार्रवाई करने को कहा।
'आप' सांसद को मोदी ने पिलाया पानी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर सीबीआई की ओर से की गई छापेमारी के विरोध में भगवंत मान कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के साथ आसन के सामने आकर नारेबाजी कर रहे थे। तभी आप सांसद मान को कुछ बेचैनी महसूस हुई और उनकी निगाहें आस-पास पानी ढूंढने लगी। पहले उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर देखा, तभी गंभीर मुद्रा में बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मेज की दराज से पानी का गिलास उठाकर भगवंत मान की ओर बढ़ा दिया। भगवंत मान ने पीएम के हाथ से गिलास लिया और पानी पीने के बाद खाली गिलास प्रधानमंत्री की मेज पर रख दिया।
भगवंत मान को पानी पिलाने पर भड़की AAP, कहा- PM प्यास से मर रहे किसानों को पिलाएं पानी
आपके विचार
पाठको की राय