
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार सुबह जिला शिक्षा अधिकारी किशोर शिंदे को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक जनसुनवाई में फरियादी के खिलाफ बच्चों से मारपीट की शिकायत हुई थी। जिसकी जांच में जिला शिक्षा अधिकारी ने 50 हजार रुपए मांगे थे।
जिसमें से 30 हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था, सोमवार को 20 हजार रुपए लेते पकड़ा गया। फरियादी मोहनदास वैष्णव प्राचार्य श्री वैष्णव बाल मंदिर जगजीवन राम नगर की शिकायत पर लोकायुक्त एसपी ने कार्रवाई करते हुए शिंदे को पकड़ लिया।