भोपाल। राज्य शासन ने 2013 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। इनमें भोपाल के सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा भी शामिल हैं।
जारी आदेश के मुताबिक सहायक पुलिस अधीक्षक इंदौर अभिषेक तिवारी को नगर पुलिस अधीक्षक उज्जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर सम्पत उपाध्याय को एसडीओपी सेंधवा बड़वानी, सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा को नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर हितेष चौधरी को एसडीओपी जतारा टीकमगढ़, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को नगर पुलिस अधीक्षक जबलपुुर, एसडीओपी जतारा टीकमगढ़ मोहम्मद इसरार मसूरी को एसडीओपी खजुराहो छतरपुर और एसडीओपी सेंधवा बड़वानी मानसिंह ठाकुर को एसडीओपी शुजालपुर शाजापुर के तौर पर पदस्थ किया है।
सात आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश जारी
आपके विचार
पाठको की राय