
जबलपुर। मदनमहल थानांतर्गत लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोसायटी में नाम जुड़वाने के लिए सहकारिता उप पंजीयक अकाउंटेंट राकेश शुक्ला ने रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता लक्ष्मण रघुवंशी द्वारा शिकायत करने पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है।