रीवा : ऊर्जा , खनिज साधन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के पिता समाजसेवी तथा संविदाकार स्वर्गीय श्री भैय्यालाल शुक्ल को लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा कौशल विकास मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन, परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, संगठन महामंत्री श्री अरविंद मेनन और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने मंत्री श्री शुक्ल के रीवा स्थित निवास पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्रीगणों ने ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल और उनके अग्रज श्री विनोद शुक्ल के समक्ष शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि स्वर्गीय श्री भैय्यालाल शुक्ल उद्यमशील थे। उनका व्यक्तित्व विराट था। वे महान कर्मयोगी और धार्मिक व्यक्ति थे। उन्होंने विन्ध्य क्षेत्र के विकास के लिये भागीरथ प्रयास किये । कार्य के प्रति उनके जैसी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण दुर्लभ है। उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा के लिये तन-मन-धन को समर्पित करते हुये मानवीय संवेदना के साथ कार्य किया। पीड़ित व्यक्ति के लिये उनका ह्मदय करूणा और दया से भर जाता था। उनकी सहजता, सरलता और सादगी अनुकरणीय है।
ज्ञातव्य है स्वर्गीय श्री भैय्यालाल शुक्ल का 5 दिसम्बर को निधन हो गया था। वे 91 वर्ष के थे। मंत्रीगणों ने शोक व्यक्त करते हुये शोक सन्तृप्त परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया। और दिवंगत आत्मा की शांति और परिवरजनों को इस गहन दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
कैबिनेट के कई मंत्री ऊर्जा मंत्री शुक्ल के रीवा स्थित निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की
आपके विचार
पाठको की राय