जबलपुर : जबलपुर में पटरी में खराबी आने के चलते रेल यातायात बाधित हो गया है. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को जबलपुर और आसपास के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक, आधारताल और देवरी स्टेशन के बीच पटरी खराब होने की वजह से अप और डाउन दोनों ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई गई है.
आधा दर्जन ट्रेनों को जबलपुर, मदन महल और आधारताल रेलवे स्टेशनों पर हॉल्ट किया गया है.
पटरी में खराबी के चलते ट्रेनें देरी से चल रही है. इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द पटरी को ठीक कर रेल यातायात बहाल करने की बात कह रहे है.
पटरी में खराबी आने से जबलपुर स्टेशन पर रुकीं आधा दर्जन ट्रेनें
आपके विचार
पाठको की राय