नई दिल्ली : कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नुमाइंदगी कर चुकी स्टाइलिश अदाकारा सोनम कपूर का कहना है कि वह भी नस्लवाद की शिकार हुई हैं।एक टेलीविजन कार्यक्रम में 30 वर्षीय अभिनेत्री ने असहिष्णुता पर अपनी राय रखी।

उन्होंने कहा, ‘असहिष्णुता बहुत व्यापक शब्दावली है। मुझे कई देशों में नस्लवाद का सामना करना पड़ा। वे गेहुंआ रंग की त्वचा देखते हैं और आपके बारे में पहले ही फैसला कर लेते हैं। जब मैं विदेश जाती हूं तो लोगों की पहले से धारणा बनी होती है। जैसे कि हम हमेशा पर्दे में रहते हैं या हमारे मां-बाप बहुत रूढ़ीवादी हैं।’

हिट एंड रन मामले में सलमान खान के बरी होने के बारे में सोनम ने कहा कि वह इस फैसले से बहुत खुश हैं। हाल ही में वह सलमान के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ फिल्म में नजर आई थीं।