मुंबई : सुपरस्टार शाहरूख खान अपनी 'रोमांस किंग' की छवि को अजीब मानते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे यह नाम मेरी फिल्मों की वजह से मिला है, लेकिन वास्तविक जिंदगी में जो मुझे जानते हैं उनके लिये मैं शायद ही प्रेमी टाइप का निकलूं।'

शाहरूख से जब पूछा गया कि वह किसे लव गुरु समझते हैं। अभिनेता ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा कि कौन अगला गुरू है, शायद मैं यह सोचने की उम्र पार कर गया कि कौन मेरा अगला लव गुरू होगा।'

फिल्म ‘दिलवाले’ में उनके साथ नजर आने वालीं अभिनेत्री काजोल ने कहा, 'आपका लवगुरू अबराम है।' इस पर शाहरूख ने कहा, 'अच्छा, मेरा लव गुरू अबराम है। मैं उसके पदचिह्नों पर चलूंगा और वह जो करेगा, करूंगा।'

उन्होंने कहा, 'छोटे बच्चे का प्यार बहुत ही वास्तविक होता है। लेकिन हां, वह वाकई बहुत ही प्यारा है। मैं सोचता हूं कि पशु भी बहुत अच्छे लव गुरू हैं। बच्चे और पशु आपको बिना शर्त प्यार करते हैं, छोटे बच्चे बहुत प्यारे होते हैं। उनका प्यार विशुद्ध होता है।' शाहरूख ने कहा कि अबराम और बेटी सुहाना ने ‘दिलवाले’ के असंपादित अंश देखे हैं और उन्हें यह बड़ा अच्छा लगा। ‘दिलवाले’ फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है।