मुंबई : छह दिन की गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार में आज तेजी दर्ज की गयी। हाल में गिरावट वाले जिंस शेयरों में बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स 216 अंक से अधिक मजबूत हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को तथा टाटा स्टील की अगुवाई में बाजार में मजबूती आई।
हालांकि, अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, एफआईआई की सतत बिकवाली तथा जीएसटी विधेयक के पारित होने में संभावित देरी के कारण निवेशक सतर्क हैं। बुनियादी रूप से मजबूत शेयरों में लिवाली से उतार-चढ़ाव के बावजूद सूचकांक में तेजी आयी।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ 25,136.71 अंक पर खुला और प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी से 25,289.58 के अंक पर पहुंच गया। बाद में इसमें मुनाफावसूली से यह नीचे आ गया, पर अंत में पिछले दिन के मुकाबले 216.27 अंक यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर यह 25,252.32 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले, कर सुधारों से जुड़े जीएसटी विधेयक के पारित होने में संभावित देरी को लेकर चिंता के बीच पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,133.36 अंक लुढ़क गया। 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.80 अंक या 0.93 प्रतिशत मजबूत होकर 7,683.30 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 7,691.95 से 7,610 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज की तेजी 19 नवंबर के बाद एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है।
बाजार में गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 216 अंक मजबूत
आपके विचार
पाठको की राय