काबुल: काबुल में शुक्रवार को स्पेन के दूतावास के पास कार बम हमला किया गया, जिसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इसमें कोई हताहत हुआ है या नहीं। मैड्रिड में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि दूतावास पर हमला हुआ है। हम और जानकारी जुटा रहे हैं। इस हमले की पुष्टि अफगान पुलिस ने की है।
शुक्रवार शाम व्यस्त समय में मध्य काबुल में भारी धमाका हुआ, जिसके बाद गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। एएफपी संवाददाताओं के अनुसार काबुल पुलिस के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने बताया कि विस्फोट शहर के व्यस्त शेरपुर इलाके में हुआ।
काबुल में स्पेन के दूतावास के पास धमाका, गोलीबारी
आपके विचार
पाठको की राय