नयी दिल्ली :  पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इमरान के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी भी शामिल थे. इस मौके पर इमरान ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने का भी न्यौता दिया.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच संबंध क्रिकेट खेलने से और बेहतर हो सकते हैं. इमरान ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के सामने यह बात रखी है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए.
 
हमें कोशिश करनी चाहिए  की जो भी चीज हमारे बीच की दुरियों को कम करें उसे करें.  इमरान ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा बहुत पहले से थी लेकिन हम कभी भीड़ के कारण मित्रवत तरीके से मिल नहीं पाए.