ग्वालियर। साहब, मुझे मेरी पत्नी के आतंक से बचा लो और पुलिस ऐसा नहीं कर सकती है तो मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दी जाए। मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे हजीरा निवासी कमल किशोर ने कुछ इस अंदाज में एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र से शिकायत की। एसपी ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है।
हजीरा के सुभाषनगर निवासी कमल किशोर ने बताया कि उसकी पत्नी भावना उसे प्रताड़ित कर रही है। पत्नी उसे पीटती है। उसके वृद्ध माता-पिता को भी मारती है। इतना ही नहीं 4 नवंबर 2015 को उसके 18 महीने के बेटे कबीर को छत से गिरा चुकी है। जब बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो रात 2 बजे भाग गई।
जिसकी शिकायत भी उसने पुलिस से की थी। इसके बाद 28 नवंबर को पत्नी ने मेरे ऊपर बैटरी पटककर मारने का प्रयास किया। इसके बाद मेरी ही झूठी शिकायत कर पुलिस से मुझे प्रताड़ित भी करवा रही है। अब यह प्रताड़ना मैं नहीं झेल सकता इसलिए इच्छा मृत्यु के लिए आवेदन दे रहा हूं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मामले की तत्काल जांच और पीड़ित की नियम तहत मदद करने की बात कही है।
मिट्टी का तेल डालकर बहू को जलाने का प्रयास
पुलिस जनसुनवाई में पहुंची मिथलेश यादव ने अपने ही पति राहुल यादव उर्फ सोनू सहित अन्य परिजन पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि उसकी शादी को 11 साल हो गए हैं, लेकिन तभी से पति राहुल उसे परेशान कर रहा है।
8 दिसंबर की सुबह जब पति घर पर नहीं था तब सास, ससुर व देवर ने मिलकर मेरे ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। पर किसी तरह महिला ने खुद को बचाकर कमरे में बंद कर लिया और पिता को सूचना दी। इसके बाद पिता व भाई उसे वहां से बचाकर लाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
\'साहब, मुझे खुदकुशी की इजाजत दे दो, नहीं तो पत्नी मार देगी\'
आपके विचार
पाठको की राय