जबलपुर। हाईकोर्ट द्वारा लोकायुक्त जांच के आदेश के बाद एनएसयूआई ने जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के अध्यक्ष विजय रजक के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता बुधवार सुबह मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने कुलपति डीपी लोकवानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें हटाने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मेडिकल में तालाबंदी करने जा रहे थे उसी दौरान पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया।