नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पुडुचेरी दौरे पर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब पूर्व केंद्रीय मंत्री चप्पल उठाकर राहुल को देते हुए नजर आए। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने राहुल गांधी को अपने हाथ से चप्पल उठाकर राहुल गांधी को दी। मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पुडुचेरी की यात्रा पर गए राहुल ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने की अपील की।
राहुल गांधी और पूर्व मंत्री की ये तस्वीरें सामने आने के बाद बवाल मच गया है। कांग्रेस विरोधी दल राहुल गांधी को आड़े हाथों ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी तमिलनाडु में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे। राहुल जिस बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर पहुंचे थे, वहां पानी भरा था। उसमें चलने के लिए जब राहुल ने अपने जूते उतारे तो पूर्व राज्यमंत्री नारायणसामी ने चप्पल अपने हाथ में उठाकर उनके सामने रख दिया। राहुल ने बिना किसी झिझक के उन चप्पलों को पहन लिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को पहनाई चप्पलें, मचा बवाल
आपके विचार
पाठको की राय