वाशिंगटन: लॉस एंजिलिस के उपनगरीय इलाके में एक गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की गई और आईएसआईएस विरोधी नारे लिखे गए। सिख समुदाय के नेताओं ने इस 'घृणित अपराध' को कैलिफोर्निया गोलीबारी की प्रतिक्रिया में किए जाने की आशंका जताई है।
नारों में लिखी हैं कई आपत्तिजनक बातें
लॉस एंजिलिस के एक उपनगर में स्थित सिख गुरुद्वारा 'बुएना पार्क' के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया, 'अपने समुदाय के लोगों की सुरक्षा को लेकर हम चिंतित हैं। हमारा मानना है कि यह घृणित अपराध है और यह संभवत: सान बनार्दिनो हत्याकांड का सीधा नतीजा है।' रविवार सुबह हुई घटना की स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां जांच कर रही हैं।
वाशिंगटन स्थित 'सिख काउंसिल ऑन रिलिजन एंड एजुकेशन' ने एक बयान में कहा कि रविवार सुबह गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की गई और घृणित नारे लिखे गए, जिन्हें गुरुद्वारे की दीवार और वहां खड़े एक ट्रक पर लिखा देखा जा सकता है। इन नारों में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
व्हाइट हाउस को दी घटना की जानकारी
गुरुद्वारा में साप्ताहिक आधार पर समुदाय के 800 से अधिक लोग आते हैं। व्हाइट हाउस को इस घटना की जानकारी दे दी गई और उन्होंने जांच के लिए मामला गृह सुरक्षा विभाग को भेजा है।'सिख काउंसिल ऑन रिलिजन एंड एजुकेशन' के डॉ. राजवंत सिंह ने कहा, 'समूचे अमेरिका में सिख समुदाय बहुत आशंकित हैं और इस हालिया घटना से वे बहुत परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि हमने सभी सिख धार्मिक स्थलों को स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और निर्वाचित अधिकारियों से संपर्क में रहने की अपील की है।' हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के कुछ उम्मीदवारों की ओर से की गयी मुस्लिम विरोधी बयानबाजी पर भी सिंह ने चिंता जताई है।
लॉस एंजिलिस के गुरुद्वारे में तोड़फोड़, आईएसआईएस विरोधी नारे लिखे
आपके विचार
पाठको की राय