जबलपुर। एक किसान से सीमांकन के नाम पर रिश्वत मांगने वाले पटवारी को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी किसान से 10 हजार की रिश्वत ले रहा था।

जानकारी के अनुसार एक किसान ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, जिसके बदले में पटवारी लालबहादुर सिंह बघेल किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। किसान से इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी बघेल को महाराजपुर पीएनबी के समीप रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।