टीम इंडिया ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से हरा दिया. यह रन अंतर के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत ली.

डिविलियर्स ने बनाए सर्वाधिक रन
दक्षिण अफ्रीका के हाथों वनडे और टी-20 सीरीज गंवाने के बाद भारत ने मोहाली में जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह दिल्ली में नए कीर्तिमान के साथ खत्म हुआ. अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी शिद्दत से ड्रॉ के लिए संघर्षरत मेहमानों की पारी 143 रनों पर समेट दी. मेहमान टीम ने कुल 143.1 ओवरों का सामना किया. उसके लिए दूसरी पारी में एबी डिविलियर्स ने 297 गेंदों का सामना करते हुए सबसे अधिक 43 रन बनाए.