आगरा: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन की पेशकश करने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कांग्रेस के साथ अपने संबंधों को मजबूती प्रदान करते हुए राहुल गांधी को अपना ‘‘ पुराना दोस्त ’’ बताया।यादव ने आज यहां देश के पहले बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘ मैं और राहुल गांधी पुराने दोस्त हैं और हम संसद में भी एक साथ बैठे।’’  मुख्यमंत्री ने इस बारे में और अधिक कुछ कहने से इन्कार कर दिया।

उन्होंने कहा , ‘‘ कल मैने एक सवाल विशेष का जवाब दिया था। इस मसले पर अब मुझे कुछ नहीं कहना।’’  गौरतलब है कि  यादव ने कल नई दिल्ली में एक समाचार पत्र समूह के कार्यक्रम के दौरान कहा था कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश में गठबंधन तभी हो सकता है अगर उनको प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मुलायम सिंह यादव और उप प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी स्वीकार्य हों।