नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 के साथ किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।  

महबूबा ने यहां ‘एचटी लीडरशिप समिट’ में कहा कि जहां तक धारा 370 का सवाल है इसके साथ किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस धारा के तहत राज्य को विशेष दर्जा मिला हुआ है और वह बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस धारा को बनाए रखने का भारत सरकार के साथ समझौता हुआ है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।  
 

उन्होंने कहा ,‘‘यदि आतंकवाद से निपटना है तो हमे पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बंगलादेश जैसे पडोसी देशों के साथ समन्वय बनाये रखना पडेगा। युद्ध के समय भी देश में पाकिस्तान से प्याज का आयात किया गया था।’’ उन्होंने कहा कि भारत तथा पाकिस्तान को आतंकवाद से मिलकर लडऩे की जरूरत है।