नई दिल्ली: रणजी ट्राफी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अपने प्रशंसकों और मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में यहां ‘बुक माय स्पोर्ट्स’ नाम की वेबसाइट लांच करते हुए हरभजन ने कहा, ‘‘मैं लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं। रणजी में भी मेरा प्रदर्शन बेहतर रहा है और मुझे टीम इंडिया में वापसी की पूरी उम्मीद है।’’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में खेली जा रही क्रिकेट सीरीज के पांचवे वनडे में टीम इंडिया की ओर से आखिरी बार खेलने वाले भज्जी ने कहा, ‘‘मेरा पूरा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर है और मैं अपने प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा सुधार करना चाहता हूं। टीम में चयन होना मेरे हाथ में नहीं है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मेरी पूरी कोशिश है कि मैं अपने खेल में निरंतरता रख सकूं।’’ हरभजन मुंबई में खेले गये पांचवे वनडे में भारतीय टीम की ओर से आखिरी बार खेले थे और इस मुकाबले में उन्हें 10 ओवर में 70 रन देकर एक विकेट हाथ लगा था।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये मोहाली और नागपुर टेस्ट के बाद पिच को लेकर छिड़ी बहस के बारे में सवाल पूछे जाने पर हरभजन टालमटोल कर गये। उन्होंने इसका सीधा जवाब न देते हुये कहा कि वह यहां वेबसाइट लांच के मौके पर आये हैं और सिर्फ इससे संबंधित सवाल ही उनसे पूछे जाने चाहिए। अपने वैवाहिक जीवन के बारे में भी हरभजन कुछ नहीं बोले और शर्मीले अंदाज में सिर्फ मुस्कुरा दिये।
35 वर्षीय हरभजन ने कहा, ‘‘खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं जो व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक मजबूती देते हैं लेकिन आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में लोग खेल से दूर होते जा रहे हैं। आज के बच्चे मैदान में शरीर को थकाने की जगह कप्यूटर गेमों में उलझकर मानसिक रूप से थक जाते हैं जो कई प्रकार के रोगों को दावत देता है।’’ उन्होंने कहा कि लोगों को खेलों के विकास की दिशा में अधिक से अधिक सहयोग करना चाहिये। इस मौके पर बुक माय स्पोर्ट्स की सह संस्थापक आकांक्षा सक्सेना और समीर थापा भी मौजूद थे।
टीम में चयन होना मेरे हाथ में नहीं : हरभजन
आपके विचार
पाठको की राय