दिल्ली में कोटला के पिच पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. रवींद्र जडेजा के पांच विकेटों और उससे पहले अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 213 रनों की बढ़त ले ली है.

दक्षिण अफ्रीका 14 रनों से फॉलोऑन को मजबूर हुआ लेकिन भारत ने उसे फॉलोऑन नहीं कराने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन से बचने के लिए 134 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी अफ्रीकी टीम 121 रन पर आउट हो गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त होने के साथ ही दिन का खेल भी समाप्त कर दिया गया था पहले लगा कि भारत शेष बचे 5 ओवर बल्लेबाजी करेगा लेकिन बाद में स्टम्प्स की घोषणा की गई. पढिए पूरे दिन के खेल की कमेंट्री.

SA All Out
अश्विन की गेंद पर इमरान ताहिर के केएल राहुल को कैच थमाने के साथ ही द. अफ्रीका की पारी 121 रनों पर खत्म. जडेजा के झटके पांच विकेट. पहली पारी के आधार पर भारत को मिली 213 रनों की बढ़त.

9th Wicket
रविंद्र जडेजा की गेंद पर ईशांत शर्मा को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे एबी डिविलियर्स. 118 के कुल स्कोर पर गिरा द. अफ्रीका का नौवां विकेट. जडेजा के पांच विकेट पूरे.

8th Wicket
जडेजा की गेंद पर रहाणे के हाथों लपके गए पीट. 103 के स्कोर पर लगा द. अफ्रीका को आठवां झटका.

SA 100
पीट ने जडेजा की गेंद पर सिंगल लेकर द. अफ्रीका के 100 रन पूरे किए.

7th Wicket
अश्विन ने एबॉट को पगबाधा कर द. अफ्रीका को सातवां झटका दिया. 84 के कुल स्कोर पर गिरा द. अफ्रीका का सातवां विकेट.

6th Wicket
ईशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुए डीन विलास. 79 के कुल योग पर गिरा द. अफ्रीका का छठा विकेट.

5th Wicket
उमेश यादव ने जेपी डुमिनी को बोल्ड कर द. अफ्रीका को दिया पांचवां झटका. प्रोटियाज ने महज 65 रनों पर खोए पांच विकेट.

4th Wicket
रहाणे ने जडेजा की गेंद पर पकड़ा शानदार कैच, बिना खाता खोले वापस लौटे फाफ डु प्लेसी. 62 के कुल स्कोर पर गिरा द. अफ्रीका का चौथा विकेट

3rd Wicket
रविंद्र जडेजा ने हाशिम अमला को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराकर द. अफ्रीका को तीसरा झटका दिया. 56 के कुल स्कोर पर गिरा द. अफ्रीका का तीसरा विकेट.

2nd Wicket
रविंद्र जडेजा ने बवुमा को बोल्ड कर द. अफ्रीका को दूसरा झटका दिया. 40 के कुल स्कोर पर गिरा द. अफ्रीका का दूसरा विकेट.

Tea
चायकाल तक द. अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. भारत के लिए एकमात्र विकेट उमेश यादव ने झटका.

1st Wicket
यादव की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे डीन एल्गर. 36 के कुल योग पर लगा द. अफ्रीका को पहला झटका.

10 Overs
द. अफ्रीकी ओपनरों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए अपनी टीम के लिए इस सीरीज की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली. इन दोनों ने पहले 10 ओवरों में 22 रन बना लिए हैं.

IND All Out
अश्विन के बाद खेलने आए ईशांत शर्मा की पारी बस दो गेंदों तक ही चल सकी. एबॉट की गेंद पर पगबाधा होकर पैवेलियन लौटे ईशांत शर्मा, भारत की पहली पारी 334 रनों पर समाप्त.

9th Wicket
एबॉट ने अश्विन को डिविलियर्स के हाथों कैच कराकर भारत को नौवां झटका दिया. 334 के स्कोर पर गिरा भारत का नौवां विकेट.

Lunch Break
दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. आज दिन के पहले सेशन में भारत ने रहाणे का विकेट खोकर 95 रन जोड़े. अश्विन 53 जबकि उमेश यादव पांच रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं.

Ashwin 50
रविचंद्रन अश्विन ने इमरान ताहिर की गेंद पर जबरदस्त छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

IND 300
यादव ने एल्गर की गेंद को सीमारेखा के पार भेजकर टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया. इस सीरीज में पहली बार किसी टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया.

8th Wicket
शतकवीर रहाणे को डिविलियर्स के हाथों कैच कराकर इमरान ताहिर ने दिया भारत को आठवां झटका. 296 के कुल स्कोर पर आउट हुए रहाणे.

Rahane 100
अजिंक्य रहाणे ने एबॉट की गेंद पर खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव के जरिए चौका जड़कर अपना पांचवा शतक पूरा किया. यह रहाणे का भारतीय धरती पर पहला शतक है. रहाणे का यह शतक इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज का पहला शतक भी है.

IND 250
अश्विन ने मोर्कल की गेंद पर चौका जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार पहुंचाया.

90 Overs
दूसरे दिन के पांच ओवरों के खेल के बाद भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं. सीरीज के पहले शतक की तरफ बढ़ रहे अजिंक्य रहाणे 93 जबकि अश्विन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Day-1
खराब रोशनी की वजह से पहले दिन का खेल जल्द समाप्त कर दिया गया था. खेल समाप्त होने तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे 89 जबकि रविचंद्रन अश्विन 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे. द. अफ्रीका के लिए पहले दिन स्पिनर पीट ने चार जबकि तेज गेंदबाज एबॉट ने तीन विकेट लिए.