बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बायोग्रफी 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन की 50वीं सालगिरह पर रिलीज होगी.
एक बयान में कहा गया कि 'बीइंग सलमान' नाम की यह बायोग्रफी के राइटर जासिम खान हैं और इसमें सलमान खान के व्यक्तिगत जीवन, परिवार के बारे में बताया गया है.
सलमान स्टारर 'दबंग', 'एक था टाइगर' और 'किक' जैसी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये की कमाई का स्तर पार किया है और इस साल उनकी 'प्रेम रतन धन पायो' ने भी 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने देशभर में 300 करोड़ रुपये कमाए. जाने माने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान के बेटे सलमान एक एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन' भी चलाते हैं. सालो पहले उनकी कार से कुचलकर सड़क किनारे सोते एक शख्स की मौत हो गई थी. उन पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा चल रहा है. फिलहाल वह जमानत पाकर मनोरंजन जगत में बने हुए हैं. सलमान का जीवन काफी विवादों से भरा रहा है और इस किताब में उनके व्यक्तिगत जीवन और उसमें रहे विवादों पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें काला हिरन शिकार और हिट एंड रन केस जैसे मामले शामिल हैं.
इसके साथ ही इस किताब में उनसे जुड़े कुछ अनसुने और अनजाने तथ्यों को भी साझा किया गया है.
सलमान के 50वें में जन्मदिन पर रिलीज होगी उनकी बायोग्राफी
आपके विचार
पाठको की राय