बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने किसी भी देश की सेना की तैनाती विरोध करते हुए इसे ‘आक्रामकता का कार्य’ कहा है। अबादी ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा ‘इराक में किसी भी अन्य देश की सेना की तैनाती का सीधा मतलब आक्रामकता का कार्य होगा और हमें यह स्वीकार्य नहीं है।’

अबादी का यह कथन अमेरिकी सेना के कर्नल स्टीव वॉरेन के उस वक्तव्य के बाद आया था जिसमें उन्होंने इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान के लिए करीब 100 विशेष सैनिकों की नियुक्ति किए जाने की बात की थी।