बर्लिन : जर्मनी में सांसदों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लडाई में देश द्वारा सीधी भूमिका निभाये जाने की योजना को आज मंजूरी दे दी. यह मंजूरी पेरिस में खतरनाक आतंकवादी हमले के बाद फ्रांस की अपील के मद्देनजर दी गई. संसद ने टोर्नाडो टोही विमान, एक युद्धपोत और करीब 1200 सैनिकों की तैनाती को मंजूरी दी। इसके पक्ष में 445 वोट और इसके खिलाफ 146 वोट पडे.

इस अभियान के लिए हरी झंडी जिहादियों द्वारा पेरिस में श्रृंखलाबद्ध हमलों में 130 लोगों की हत्या किये जाने के तीन सप्ताह बाद आयी है. यह अभियान विदेश में जर्मनी की सबसे बड़ी तैनाती हो सकती है. फ्रांस ने हमलों के बाद आईएस को इराक और सीरिया से समाप्त करने के लिए यूरोपीय देशों को सैन्य मदद मुहैया कराने की अपील की थी.

सीरिया पर अमेरिका नीत हवाई हमले में कल ब्रिटेन शामिल हो गया. जमीन पर सैनिकों के इस्तेमाल की बात को कई बार खारिज करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इराक में 100 विशेष बलों को भेजने को सहमत हो गए हैं, जो सीरिया में छापेमारी करेंगे.