मुंबई। सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान बना चुके कबीर खान उनकी आगामी फिल्म सुल्तान को लेकर काफी उत्साहित हैं। निर्देशक पान नलिन की फिल्म एंग्री इंडियन गॉडेसेस की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कबीर ने बताया, बिलकुल सुल्तान सलमान खान की फिल्म है और फिल्म का निर्देशन कर रहे अली अब्बास जफर मेरे प्रमुख दोस्त हैं।
 
 न्यूयॉर्क में पहले वह मेरे सहायक थे। वे मेरे भाई की तरह है। इसलिए मैं उनकी फिल्म सुल्तान को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।
 उन्होंने बताया, फिल्म में सलमान खान का लुक अच्छा है। उन्होंने जो भी शूट किया है वह सब मैंने देखा है और वह बहुत अच्छा है।

सुल्तान यश राज फिलम्स द्वारा निर्मित है। फिल्म का पहला ऑडियो टीजर जारी हो गया है। इसमें सलमान एक पहलवान का रोल निभा रहे है।फिल्म में सलमान खान का लुक जारी हो गया है। जिसमें वह मूछ और छोटे बालों में दिखायी दे रहे है।फिल्म सुल्तान अगले वर्ष ईद पर प्रदर्शित होगी। फिल्म की अभिनेत्री का चयन अभी बाकी है।