जबलपुर। सिहोरा से जबलपुर आ रही एक बस ने स्कूल से अपनी मां के साथ लौट रही बच्ची को कुचल दिया। इस दुर्घटना में घायल बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगाने की भी कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, चार वर्षीय जिया विश्वकर्मा स्कूल से अपनी मां के साथ लौट रही थी। तभी बच्ची मां को हाथ छोड़कर अचानक दौड़ गई। इसी बीच पीछे से आ रही बस ने उसे कुचल दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बस जब्त कर ली है। घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद लोग बस में आग लगाने की कोशिश करने वाले थे। इतने में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों तितर-बितर कर दिया।