ग्वालियर। प्रियंका यादव व मोनिका यादव को पीटएमटी में पास कराने के लिए स्वाति सिंह ने परीक्षा दी थी। दोनों की ओएमआर शीट पर स्वाति सिंह के हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान मिले हैं। सीबीआई ने दोनों की एफएसएल व हैंडराइटिंग, अंगूठे की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश कर दी।

इसके अलावा कोर्ट ने स्वाति सिंह के चालान को लेकर पूछा तो सीबीआई ने बताया कि एक महीने में चालान पेश कर देंगे। कोर्ट ने राहुल यादव के चारों केसों के ट्रायल का स्टेटस भी तलब किया है। याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति यूसी माहेश्वरी व न्यायमूर्ति एसके गुप्ता ने की।

स्वाति सिंह ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका याचिका दायर की है। सीबीआई के अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल विवेक खेड़कर ने कोर्ट को बताया कि स्वाति सिंह का क्रॉस एग्जामिन करना है, क्योंकि स्वाति ने प्रियंका व मोनिका की जगह परीक्षा दी थी। रिपोर्टें पॉजिटिव आई हैं।

स्वाति वर्ष 2009 व 2010 में परीक्षा देने आई थी। दोनों ओएमआर शीट पर स्वाति के अंगूठे व हस्ताक्षर मिले हैं। इसलिए स्वाति से और पूछताछ करने पर नया खुलासा हो सकता है। रही बात चालान की तो स्वाति के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। एक महीने में चालान पेश किया जाएगा।

कॉल डिटेल खंगाल रही सीबीआई

सीबीआई की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मोनिका, प्रियंका, स्वाति सिंह, दीपक यादव, विशाल यादव व विजय सक्सेना की कॉल डिटेल जुटाई जा रही है। वर्ष 2009 व 2010 के बीच मोबाइल पर कोई बात हुई है या नहीं। कितनी बार आपस में संपर्क हुआ है। इसे कोर्ट में ठोस सबूत के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

राहुल यादव के ट्रायल की मांगी स्टेटस रिपोर्ट

हाईकोर्ट की युगल पीठ ने राहुल यादव पर दर्ज चारों केसों के ट्रायल की रिपोर्ट मांगी है। एसआईटी ने राहुल यादव पर चार केस दर्ज किए थे। खुद फर्जी तरीक से पीएमटी पास करना, दूसरो छात्रों को फर्जी तरीके से पीएमटी पास कराना व 12 वीं में सप्लीमेंट्री आने के बाद एमबीबीएस में एडमिशन लिए जाने का केस दर्ज किया है। हाईकोर्ट ने जिला सत्र न्यायालय में चल रही ट्रायल की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।

कौन है स्वाति सिंह

- स्वाति सिंह ने उत्तर प्रदेश में प्री पीजी पहली बार में ही टॉप किया थी। बीएचयू में उसने एडमिशन लिया। फिलहाल वह ग्वालियर की सेन्ट्रल जेल में बंद है। इसके अलावा यूपी में पीएमटी में भी टॉपर रही। प्रियंका व मोनिका के लिए भी उसने पहली बार में पीएमटी पास की थी।

-मोनिका यादव सीएसपी महिपाल यादव की बेटी है, जबकि प्रियंका यादव पीएमटी कांड के सरगना विशाल यादव की पत्नी है। मोनिका व प्रियंका को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।

दो आरोपियों की जमानत की खारिज

हाईकोर्ट की युगल पीठ ने पीएमटी कांड के आरोपी अंकित वर्मा व अनिल वर्मा की जमानत खारिज कर दी। अंकित वर्मा ने गौरव भदौरिया के माध्यम से व्यापमं में काले गोले करके पीएमटी टॉप की थी। जिसके लिए उसके पिता अनिल वर्मा ने 16 लाख रुपए दिए थे। कोर्ट ने दोनों की जमानत खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि छात्र ने फर्जी तरीके से पीएमटी पास करके होनहार छात्र का हक मारा है।

- दोनों की जमानत खारिज करते हुए कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है कि योगश उपरीत के गाजियाबाद में धारा 164 के तहत हुए बयानों की कॉपी अभी प्राप्त नहीं हुई है। उसकी कॉपी जल्द कोर्ट में पेश कराई जाए। दोनों ही याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने उपरीत के बयानों की कॉपी आने का इंतजार नहीं किया है।

स्थिति स्पष्ट करने के दिए निर्देश

हाईकोर्ट ने पुष्पराज सिंह की याचिका की सुनवाई करते हुए सीबीआई को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। पुष्पराज सिंह को पीएमटी कांड के जिस केस में आरोपी बनाया है, उसमें आरोपियों के नाम को लेकर भ्रम है। इसको लेकर कोर्ट ने सात दिन में सही नामों की जानकारी पेश करने के निर्देश दिए हैं।