रीवा। सिविल लाइन थाना के पड़रा चौकी में पदस्थ आरक्षक विपिन अग्निहोत्री का शव चौकी में लगे पंखे में लटकता हुआ मंगलवार सुबह उसके भाई ने देखा। इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर चौकी के अंदर लटक रहे शव को नीचे उतारा।
वहीं आरक्षक द्वारा उठाए गए आत्महत्या जैसे घटना की जानकारी जैसे ही चौकी से लगभग 100 मीटर दूरी पर स्थित नीलकण्ठ नगर में अपने जीजा के घर में रह रही काजल मिश्रा को लगी उसे जाने क्या सूझा कि कमरे के अंदर उसने भी अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही घटनाक्रम आपस में कहानी बयां कर रहे हैं। वहीं पुलिस मर्ग कायम करके मामले की पड़ताल में लग गई है।
क्या है घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि विपिन पिता सुरेन्द्र अग्निहोत्री मूलत: रामपुर बघेलान थाना के कर्रा गांव का रहने वाला था। उसके पिता सुरेन्द्र भी पुलिस विभाग में नौकरी करते थे। सुरेंद्र ने भी आत्महत्या कर ली थी। जिसके चलते विपिन को अनुकंपा नियुक्ति में नौकरी मिली थी और वह पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में रह रहा था।
सोमवार की शाम 6 से रात 12 बजे तक उसकी पड़रा चौकी क्षेत्र में ड्यूटी थी।
रात वह 12 बजे के बाद ड्यूटी का समय समाप्त होने के बाद भी जब थाने में आमद नहीं दिया तो थाने का स्टाफ उसके वायरलेस सेट व मोबाइल पर लगातार संपर्क करता रहा। जबकि घर के लोग विपिन की तलाश में लगे रहे। सुबह 6 बजे विपिन का छोटा भाई ड्यूटी करने के लिए निकला था। वह जैसे ही पड़रा पुलिस चौकी पहुंचा भाई की पतासाजी करने के लिए चौकी में जा पहुंचा जहां विपिन की बाइक चौकी के बाहर खड़ी थी।
जबकि दरवाजा बंद था। उसने खिड़की से चौकी के अंदर देखा तो भाई की लटकता हुआ शव देखा। उसने इसकी सूचना तत्काल सिविल लाइन थाने को दी। सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद शव का पीएम कराया गया और परिजनों को शव सौंप दिया गया।
विपिन ने लगा ली फांसी
चौकी से महज 100 मीटर दूरी पर राजू द्विवेदी का आवास है। राजू की साली काजल मिश्रा इन दिनों अपनी बहन के घर आई हुई थी। वह बहन के पुत्र के जन्मदिन पार्टी का जश्न मनाने के लिए 23 नवम्बर को कानपुर से रीवा आई थी। काजल के जीजा राजू ने बताया कि काजल उसके बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर पहुंची तो उसने बताया कि विपिन ने फांसी लगा ली है।
यह बात करते हुए वह कई बार न सिर्फ सहम गई बल्कि उसे चक्कर भी आ गया था। लगभग साढ़े 9 बजे जब उन्होंने देखा तो कमरे का दरवाजा बंद था और स्थानीय लोगों के साथ जब खिड़की से उन्होंने देखा तो काजल दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल ले गई। वहीं मर्ग कायम करके मामले की जांच कर रही है।
प्रेम प्रसंग की रही चर्चा
पड़रा चौकी क्षेत्र में जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी लोगों में चर्चा आम हो गई कि विपिन और काजल अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते हुए देखे जा रहे थ्ो। जिस तरह से दोनों का रहन-सहन था उससे उनके प्रेम प्रसंग को लेकर लोगों में चर्चा रही। तो वहीं काजल के जीजा ने भी चर्चा के दौरान बताया कि आत्महत्या से पहले काजल कई बार विपिन का नाम ली थी।
चौकी में आरक्षक ने आत्महत्या की है। युवती के भी आत्महत्या की जानकारी प्राप्त हुई है। मर्ग कायम किया गया है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
खुर्शीद खान, थाना प्रभारी, सिविल लाइन
चौकी में आरक्षक, घर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आपके विचार
पाठको की राय