शारजाह:  तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के बेहतरीन आखिरी ओवर के दम पर इंग्लैंड ने तीसरा और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच सुपर ओवर में जीतकर पाकिस्तान का 3 . 0 से सफाया कर दिया । वोक्स ने आखिरी ओवर में पहली दो गेंदों पर सात रन दिये लेकिन आखिरी गेंद पर मैच टाई कराने में कामयाब रहे ।

पाकिस्तान 155 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका । क्रिस जोर्डन के सुपर ओवर में पाकिस्तान तीन रन ही बना सका । इंग्लैंड ने सिर्फ चार गेंद में लक्ष्य हासिल करके श्रृंखला जीत ली । इस जीत से इंग्लैंड टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया जबकि पाकिस्तान दूसरे से छठे स्थान पर खिसक गया । इंग्लैंड ने पहला मैच 14 रन से और दूसरा तीन रन से जीता था ।