चेन्नई। तमिलनाडु में बारिश ने लोगों को बेहाल किया हुई है। चेन्नई में बारिश के चलते सड़कों पर भारी पानी जमा है। चेन्नई में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क बीचो बीच से धंस गई और बड़ा गड्ढा हो गया। बता दें कि पिछले करीब 15 दिनों से तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

बताया जा रहा है कि इस बार तमिलनाडु में बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश के चलते चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका जताई है। बता दें कि अब तक तमिलनाडु में बारिश के चलते 188 लोगों की मौत हो चुकी है।