ग्वालियर : फेसबुक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और कांग्रेस नेता जगमोहन सिंह सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

शिवपुरी के सिटी कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश जादौन ने बताया कि, भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा की शिकायत पर सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला ?

दरअसल, कुछ दिनों पहले शिवपुरी के एक कांग्रेस नेता ने सीएम के फेसबुक वॉल पर विवादास्पद पोस्ट किए थे.

भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा का आरोप है कि कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर ने अपने फेसबुक अकाउंट से यह विवादास्पद पोस्ट किया है. जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों के साथ घोर आपत्तिजनक बातें लिखीं गईं हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे शब्द पढ़ने, लिखने और सुनने योग्य नहीं हैं.

इसी से नाराज भाजपा नेताओं ने जगमोहन सेंगर के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, बाद में पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन ने ये पोस्ट अपने फेसबुक से हटा दिया था.