भोपाल : उत्तर प्रदेश के मंंत्री आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने अब संघ नेताओं को समलैंगिक बता दिया है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि आजम खान मानसिक संतुलन खो चुके है.
आजम खान ने रविवार को रामपुर में समलैंगिकों के अधिकारों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि, आरएसएस वाले ऐसे ही हैं, इसलिए वे इसकी मांग कर रहे हैं और शादी नहीं करते हैं.
दरअसल, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ समय पहले समलैंगिक अधिकारों के समर्थन में बयान दिया था. जेटली ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को आईपीसी की धारा 377 (दो व्यस्कों के बीच समलैंगिक संबंधों को अपराध ठहराने वाली धारा) पर फिर से पुनर्विचार करना चाहिए.
आजम खान ने इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरएसएस को लेकर यह बात कही हैं.
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आजम खान पर ट्विटर के जरिए हमला बोला हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, संघ के राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत संतो के बारे में एक मानसिक रूप से शून्य व्यक्ति ही ऐसा बयान दे सकता है.
संघ के राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत संतो के बारे मे एक मानसिक रूप से शून्य व्यक्ति ही ऐसा बयान दे सकता है। 1/2
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 29, 2015
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, अब वक्त आ गया है, जब आजम खान जैसे लोगों को उनकी सही जगह, मानसिक अस्पताल भेज दिया जाए.
अब वक्त आ गया है, जब आजम खान जैसे लोगों को उनकी सही जगह, मानसिक अस्पताल भेज दिया जाये। 2/2
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 29, 2015
RSS नेताओं को आजम ने बताया \'समलैंगिक\', BJP महासचिव बोले- मानसिक अस्पताल भेजा जाए
आपके विचार
पाठको की राय