श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. 30 गांव प्रभावित हुए हैं. राज्य में चार बच्चों समेत अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. भूस्खलन के कारण दो बार हाइवे को बंद करना पड़ा.सेना ने हेलीकॉप्टर से कई लोगों के सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बुधवार को जोजिला इलाके में भूस्खलन के कारण श्रीनगर-लेह हाइवे को बंद कर दिया गया. रियासी के काला जाड चसाना में पेड़ गिरने के कारण तीन परिवारों के पांच लोगों की मौत हो गई.इसमें चार बच्चे शामिल हैं. पुंछ जिले में दो स्थानों पर दो लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. इसी जिले में बीएसएफ का बंकर भी बह गया. इसमें इंस्पेक्टर मोहम्मद रशीद घायल हो गया. यहां हथियार के बह जाने की भी सूचना मिली है.
जम्मू कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से मची तबाही, 30 गांव डूबे 9 की मौत
आपके विचार
पाठको की राय