टोक्यो। जापानी द्वीपों के उपर से चीन के 11 विमानों ने एक साथ उड़ान भरी, जिसके बाद जापानी एयरफोर्स हरकत में आ गई, और जापानी विमानों ने तत्काल प्रभाव से अपने लड़ाकू विमान द्वीप पर भेजे लेकिन जब तक चीनी विमान वहां जा चुके थे।
उधर, चीन ने जापानी द्वीपों पर से लंबी दूरी पर उड़ान भरने की ताकत का अंदाजा लगाने के लिए यह ड्रिल किया था। इस बारे में चीनी सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से चीनी वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न प्रकार के विमानों ने कल पश्चिमी प्रशांत के उपर हुए ड्रिल में हिस्सा लिया।
जापान के विमान अपने वायु क्षेत्र की रक्षा के लिए हर साल सैकड़ों बार उड़ान भरते हैं।
जापानी सीमा में चीन के 11 विमानों ने उड़ान भरी, ड्रिल बता विवाद से पल्ला झाड़ा
आपके विचार
पाठको की राय