पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश बिना किसी पूर्व शर्त के भारत के साथ बातचीत करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि स्थाई शांति के लिए पाकिस्तान वार्ता को राजी है.
पड़ोसी देशों से दोस्ती का रिश्ता
नवाज शरीफ ने ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान समेत सभी पड़ोसी देशों से दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखना चाहता है.
'पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार'
नवाज शरीफ और डेविड कैमरन ने आतंकवाद के खतरे का मिल-जुलकर सामने करने का संकल्प जताया. नवाज शरीफ ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हुए हालिया पेरिस हमले पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है.
CHOGM मीटिंग से इतर बातचीत
दोनों नेता कॉमनवेल्थ देशों के प्रधानमंत्रियों की मीटिंग (CHOGM) से अलग बातचीत कर रहे थे. पाकिस्तान और ब्रिटेन ने व्यापार, निवेश और सुरक्षा के मसले पर एक-दूसरे के साथ मजबूत रिश्ता बरकरार रखने पर सहमति जताई.
दो महीने में पाक का यू-टर्न: शरीफ ने कहा- हम बिना शर्त भारत से बात करने को तैयार
आपके विचार
पाठको की राय