आगरा: भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अलट बिहारी वाजपेयी की बहन कमला दीक्षित का गुरुवार देर रात आगरा में निधन हो गया। उनकी पुत्रवधू निर्मला दीक्षित के मुताबिक कमला लम्बे समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने देर रात करीब 12 बजे अंतिम सांस ली। आगरा के अलकापुरी में रहने वाली कमला दीक्षित अपनी पुत्रवधू निर्मला दीक्षित के साथ ही रह रही थीं।
अटल बिहारी वाजपेयी से मात्र दो साल छोटी कमला दीक्षित अपने सात भाई-बहनों में छठें स्थान पर थीं। 1962 से कमला, आगरा में रह रही थीं, स्वस्थ रहते हुए वाजपेयी जब भी आगरा आते थे, उनके घर ज़रूर जाते थे।
पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी गलत ख़बर
इससे पहले सितंबर के महीने में ओडिशा में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अनजाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताने के लिए सभा की तैयारियां शुरू कर दी थी। हालांकि बाद में गलती का एहसास होने पर उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली थी लेकिन प्रशासन ने उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया। 90 साल के वाजपेयी बीजेपी के सबसे सम्मानित नेताओं में शुमार किए जाते हैं और बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बहन का निधन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय