मुंबई : रिजर्व बैंक ने कहा कि निजी क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों की कुल बिक्री की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2013-14 में आधी यानी 4.7 प्रतिशत रह गई। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 9.1 प्रतिशत रही थी। सबसे अधिक प्रभावित छोटी कंपनियां रहीं। रिजर्व बैंक ने कहा कि कुल बिक्री की वृद्धि दर में गिरावट की वजह विनिर्माण व सेवा क्षेत्र की बिक्री की वृद्धि में गिरावट रही। रिजर्व बैंक द्वारा जिन 2,854 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया उनकी बिक्री की वृद्धि दर 2013-14 में घटकर 4.7 प्रतिशत रह गई, जो 2012-13 में 9.1 प्रतिशत रही थी।