वाराणसी : बिहार के एक व्यवसायी का वाराणसी के लंका इलाके में कथित रूप से अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि बिहार के सासाराम के रहने वाले दुर्गेश सेठ आभूषण व्यवसायी हैं और व्यावसायिक उद्देश्यों से अकसर वाराणसी आते हैं।
पुलिस के मुताबिक दुर्गेश की परित्यक्त कार जिसके शीशे टूटे हुए थे और उस पर खून के धब्बे लगे हुए थे उसे लंका थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। व्यवसायी के पिता अयोध्या सेठ ने पुलिस से कहा कि दुर्गेश के पास चार लाख रुपये और कुछ आभूषण थे। उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जताई। दुर्गेश के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।