कप्तान स्टीवन स्मिथ (131* रन) और एडम वोग्स (101* रन) की बेहतरीन सेन्चुरी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के मजबूत स्कोर के बावजूद 193 रन की मजबूत बढ़त बना ली। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। कप्तान स्मिथ और वोग्स ने तीसरे विकेट के लिए 212* रन की पार्टनरशिप की।
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (290 रन) को ट्रिपल सेन्चुरी से पहले आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की पहली इनिंग 624 रन पर समेट दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 258 का स्कोर बना लिया। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 193 रन की बढ़त है और उसके आठ विकेट बाकी हैं। तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान स्मिथ 131 रन और वोग्स ने 101 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
चौथे दिन- न्यूजीलैंड की पहली इनिंगः
इससे पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर चौथे दिन अपनी ट्रिपल सेन्चुरी से चूक गए। हालांकि, उन्होंने 290 रन की मजबूत पारी खेलकर अपनी टीम को 65 रन की लीड दिला दी थी. टेलर ने अपनी इनिंग में 43 चौके लगाए, लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा सके। इसके साथ ही टेलर ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी टीम के बैट्समैन द्वारा खेली गई सबसे बड़ी इनिंग की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं।