बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 नवंबर को  अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के एक  कुश्ती वाले सीन की शूटिंग कर रहे थे। उसी वक्त उनके कंधों की मांसपेशियां अचानक से अकड़ गईं। आमिर खान को डॉक्टरों ने कम से कम आठ दिन आराम करने की सलाह दी है।

आमिर के प्रवक्ता ने बताया, 'आमिर चोटिल होने के बाद बिल्कुल नहीं हिल पा रहे थे और इसलिए उन्होंने लुधियाना में ही 24 घंटे तक आराम किया। डॉक्टरों ने अब उन्हें आठ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। इसके बाद ही डॉक्टर आगे कोई निर्णय ले पाएंगे।'

आमिर क्योंकि शूटिंग पर आने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए फिल्म के बाकी कलाकार- साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और राजकुमार राव को भी काम से ब्रेक मिल गया है।

आमिर ने अपने फैंस को खैरियत की खबर ट्वीट के जरिए दी है। फिल्म 'दंगल' पहलवान महावीर फोगट के जीवन पर आधारित बताई जा रही है।