मुंबई: देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 149.57 अंकों की तेजी के साथ 25,760.10 पर और निफ्टी 44.35 अंकों की तेजी के साथ 7,806.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.64 अंकों की गिरावट के साथ 25,517.89 पर खुला और 149.57 अंकों या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 25,760.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,866.42 के ऊपरी और 25,451.42 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। गेल (4.62 फीसदी), टाटा स्टील (3.44 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (3.43 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.23 फीसदी) और वेदांता (2.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- कोल इंडिया (1.94 फीसदी), इंफोसिस (1.84 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.54 फीसदी), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस (0.93 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.66 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,732.95 पर खुला और 44.35 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 7,806.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,838.85 के ऊपरी और 7,714.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 23.83 अंकों की तेजी के साथ 10,677.31 पर और स्मॉलकैप 56 अंकों की तेजी के साथ 11,181.44 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.51 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.07 फीसदी), तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (0.50 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.49 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के चार सेक्टरों- सूचना प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.88 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.06 फीसदी) और  रियल्टी (0.02 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,363 शेयरों में तेजी और 1,276 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 164 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।