शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में दो नौकरों के बीच लड़ाई हो गई. रसोई में हुआ यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाकू तक चल गए. दोनों नौकर घायल हो गए. एक को ज्यादा चोट आई. घटना 14 नवंबर रात की है, लेकिन सामने सोमवार को आई, जब पुलिस ने इस बारे में बताया.

आंतरिक सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना इसलिए अहम है, क्योंकि मातोश्री मुंबई की सबसे ज्यादा सुरक्षा वाली जगहों में से एक है. ऐसे में इस घटना से मातोश्री की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि दोनों नौकर मातोश्री में नहीं रहते और यहां की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस का ज्यादा दखल नहीं है.

आरोपी नौकर गिरफ्तार
डीसीपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सेवक नाम के नौकर ने अपने साथी पंडित पर हमला कर दिया. सेवक को मातोश्री से उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि झगड़ा बढ़ने की वजह क्या थी. डीसीपी ने बताया कि मांदा नाम की 50 साल की एक नौकरानी ने बीचबचाव करने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह भी घायल हो गई. दोनों नौकरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों खतरे से बाहर हैं.