छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि राज्य में सेना नहीं बल्कि विकास के दम पर नक्सलवाद की खात्मा होगा।

सिंह ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा, राज्य में सेना के जरिये नहीं, बल्कि विकास के दम पर नक्सलवाद का उन्मूलन किया जाएगा। उन्होंने कहा, बस्तर के लोग अब विकास चाहते हैं। वे अब सड़क, स्कूल और संचार नेटवर्क की मांग करते हैं। वे समझ चुके हैं कि इन विकास कार्यों को कौन रोक रहा है। सिंह ने कहा कि बस्तर के लोग भी अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं। सरकार और प्रशासन वहां की जनता का विश्वास जीत रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले बारह साल में राज्य के विकास का जो मजबूत बुनियादी ढांचा बना है, उसी आधार पर छत्तीसगढ़ के विकास को आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ को कभी पलायन करने वाला पिछड़ा राज्य कहा जाता था, लेकिन आज इसकी तुलना विकसित राज्यों से की जाती है। छत्तीसगढ़ देश में पहला राज्य है, जिसने खाद्य सुरक्षा के साथ लोगों को पोषण सुरक्षा का अधिनियम लागू किया है।