लंदन: ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलेटन अगले साल की पहली छमाही में भारत की यात्रा करेंगे. दोनों की यह पहली भारत यात्रा होगी.केनसिंगटन पैलेस ने आज विलियम और केट के इस प्रस्तावित भारत दौरे के बारे में उस समय ऐलान किया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ की ओर से आयोजित दोपहर के भोज में शामिल हुए.

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपने पहले ब्रिटेन दौरे पर हैं.

 

केनसिंगटन पैलेस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘’कैब्रिज के ड्यूक और डचेज (विलियम एवं केट) अगले साल फरवरी-जून तक में भारत की यात्रा करेंगे. यह उनका पहला भारत दौरा होगा और ब्रिटिश सरकार के आग्रह पर इसकी योजना बनी है.’’

 

क्या उनके बच्चे राजकुमार जॉर्ज और राजकुमारी शारलेट उनके साथ भारत जाएंगे, इस बारे में अगले साल की शुरूआत में पता चलेगा.