प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'पेरिस में हुए हमले दुखद घटना है। इस घड़ी में हम फ्रांस के साथ खड़े हैं। हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि।'

पेरिस में हमला कायरतापूर्णः ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में हुए हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ''एक बार फिर हमने निर्दोष नागरिकों को आतंकित करने के लिए एक घृणित प्रयास करते देखा। फ्रांस की सरकार और लोगों की सहायता प्रदान करने के लिए हम तैयार खड़े हैं।''

उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए इनके नेटवर्क को नेस्तानाबूद करना होगा। उन्होंने कहा कि ये मानवता पर हमला है और इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका पूरी तरह से फ्रांस के साथ खड़ा है।

पेरिस में हुए हमले से डेविड कैमरन स्तब्ध
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में शाम को हुए गोलीबारी और धमाके की घटना से वह स्तब्ध है।

कैमरन ने ट्विटर पर कहा, ''आज रात को पेरिस में हुई गोलीबारी घटना से मैं हैरान हूं। हमारे विचार और प्रार्थना फ्रांसीसी लोगों के साथ हैं। उनकी मदद के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं जरुर करेंगे।'' उन्होंने अपने यूरोपीय पड़ोसी देश की सहायता की भी इच्छा जताई।