
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में दीपावली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाक मे रह रहे हिंदुओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने हिंदुओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यदि उनके साथ कुछ बुरा होता है और जुल्म करने वाला मुसलमान हो तो वह हिंदुओं के साथ खड़े होंगे।
बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर आए दिन अत्याचार की खबरें आती रहती हैं।
शरीफ ने बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि अगर कोई जुल्म का शिकार है तो उसका संबंध चाहे किसी भी धर्म या संप्रदाय से हो उसकी सहायता की जाए।
पाक मीडिया में जारी रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने हिंदुओं के त्योहार में शिरकत की है।
कार्यक्रम के दौरान शरीफ ने कहा, 'हिंदू के खिलाफ जुल्म होता है और जुल्म करने वाला मुसलमान है, तो मैं मुसलमान के खिलाफ कार्रवाई करुंगा। मेरा मजहब मुझे यही सिखाता है और सिर्फ इस्लाम ही नहीं हर मजहब यही सिखाता है कि जालिम का नहीं, मजलूम का साथ दो।' शरीफ ने कहा, पाकिस्तान सभी का देश है और मैं सभी पाकिस्तानियों का प्रधानमंत्री हूं। इससे यह फर्क नहीं पड़ता है कि वह कौन से धर्म, जाति को मानते हैं।